Rajasthan

किसान मोर्चा,
जयपुर(राजस्थान)।


दिनांक-27/09/2021
प्रैस-विज्ञप्ति
जयपुर सहित राज्य भर में बंद कामयाब रहा।

  • जयपुर में संयुक्त
    किसान-मजदूर-जन मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत-बंद को सफल बनाने के लिये आम जनता, व्यापारियों और दुकानदारों को धन्यवाद दिया।

जयपुर ( दिनांक 27 -सितम्बर) 27-सितम्बर के
भारत-बंद को जयपुर जिला में सफल बनाने के लिए संयुक्त किसान-मजदूर-जन मोर्चो ने सभी व्यापारियों, व्यापारिक संगठनों और आम जनता को बंद को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

देश का अन्नदाता किसान पिछले 10 महीने से दिल्ली के चारों ओर सभी तरह की विपदाओं को झेलते हुए मोर्चा लगा कर बैठे हुये हैं।विकट सर्दी, गर्मी,आंधी, तूफान को झेलते हुए सड़कों पर दस महीनों से केवल अपनी पूरी तरह जायज़ मांगों को लेकर आंदोलन करते हुए अब तक 625 से अधिक किसानों ने अपनी शहादत दी है।
इस आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए आज भारत बंद का आह्वान किया गया था। आज़ का भारत बंद पूरे देश के साथ राज्य भर में व्यापक रूप से कामयाब रहा। राज्य केन्द्र पर प्राप्त सूचनाओं के अनुसार श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर,चूरू,सीकर, झुंझुनूं, नागौर, जयपुर, उदयपुर, डूंगरपुर, अलवर, अजमेर, प्रतापगढ़,जोधपुर आदि जिलों में बाजार बंद,चक्का जाम सहित अन्य विरोध कार्यवाहियों का आयोजन किया गया।

भारत बंद के दौरान आम सभाओं को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह आन्दोलन सिर्फ किसानों की मांगों के लिए ही नहीं है अपितु आज यह आंदोलन उससे कहीं बहुत ज्यादा व्यापक देशहित और देश की आम जनता के हितों से सारोकार रखने वाला जनांदोलन बन चुका है। असल में यह हमारी फसलों और आने वाली नस्लों को बचाने की लड़ाई है। यह हमारे देश के संविधान, लोकतन्त्र और लोकतांत्रिक अधिकारों को बचाने का आंदोलन है।
आज भाजपा-आरएसएस की अधिनायकवादी मोदी सरकार बड़ी ही बेरहमी और बेशर्मी से हमारे संविधान, संवैधानिक संस्थाओं और आम जनता के संवैधानिक अधिकारों को सत्ता के मद में चूर हो कर पैरों तले रौंदने का प्रयास कर रही है।
यह सरकार अपने आकाओं (देशी विदेशी कार्पोरेट घरानों) के इशारे पर सिर्फ और सिर्फ उनके मुनाफे बढ़ाने के लिए सारे कानून बदलने में लगी हुई है।
तीनों कृषि-कानून , मजदूरों के श्रम कानूनों को बदल कर चार लेबर-कोड में बदलने, आसमान छूती महंगाई, बेरोज़गारी सहित अन्य जनता के मुद्दों को लेकर आज का भारत बंद किया गया।
इस निरंकुश,संवेदनाहीन, इजारेदार पूंजीपतिपरस्त सरकार को सबक सिखाते जनविरोधी नीतियों को लागू करने से रोकने के लिए आन्दोलन के तहत आज़ ऐतिहासिक भारत बंद किया गया है।
किसान,मजदूर,छात्र,युवा,महिला,सामाजिक संगठनों आदि जनता के सभी हिस्सों ने मिलकर भारत बंद को सफल बनाया।
आज के भारत बंद के पश्चात और भी व्यापक विरोध कार्यवाहियों का क्रम लगातार तब जारी रहेगा जब तक आंदोलन की सभी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है।
संयुक्त किसान-मजदूर-जन मोर्चा ने ऐलान किया है कि आने वाले दिनों में होने वाले सभी चुनावों में भाजपा-आरएसएस को हराने के काम करेगा।

संयुक्त किसान मोर्चा ,केन्द्रीय श्रमिक संगठनों सहित,महिला, छात्र,नौजवान संगठनों ने सामूहिक रूप से भारत बंद को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया है।
जयपुर शहर के साथ ही जिले की सभी तहसीलों, कस्बों में भी भारत बंद कामयाब रहा।
जयपुर में आज के भारत बंद के दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील,अखिल भारतीय किसान सभा के संयुक्त सचिव डॉ.संजय”माधव”, राजस्थान किसान सभा के का.तारा सिंह सिद्धू,सीटू के प्रदेशाध्यक्ष रविन्द्र शुक्ला, समग्र सेवा संघ के सवाई सिंह, के.सी.घुमरिया, किसान आर्मी किसान एकता मिशन के अध्यक्ष डॉ.सौरभ राठौड़, एटक के प्रदेश महासचिव कुणाल रावत, शैलेन्द्र अवस्थी, रमेश शर्मा, वासुदेव शर्मा, नरेन्द्र आचार्य, चैनाराम चौधरी, इंकलाबी नोजवान सभा के राहुल चौधरी, एप्वा की मंजूलता, एडवा की सुमित्रा चोपड़ा, नीरज चौहान, स्मिता शुक्ला, कुसुम साईवाल, एनएफआईडब्ल्यू सुनीता चतुर्वेदी, विक्रम मीणा, सीटू से भंवर सिंह शेखावत, किशन सिंह राठौड़, विजय सिंह तंवर, आर सीटू के रामपाल सैनी, हरकेश बुगालिया, इंटक के जीवन सिंह, राजस्थान नागरिक मंच के बसंत हरियाणा, अनिल गोस्वामी आदि सहित किसान मजदूर जन आंदोलन के अगुआ नेताओं ने नेतृत्व किया।
आज प्रातः 10.00 बजे शहीद स्मारक, गवर्नमेंट हॉस्टल पर एकत्रित होने के बाद 11.00 बजे रैली शुरू हुई। यह रैली एम आई रोड़, पांच बत्ती, सांगानेरी गेट, बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़, चांदपोल बाजार, संजय सर्किल,सिंधी कैंप बस स्टैंड,खासा कोठी सर्किल से होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंच का समापन किया गया।

सादर प्रकाशनार्थ:-
भवदीय
डॉ.संजय”माधव”
संयुक्त किसान मोर्चा , केन्द्रीय श्रमिक संगठन ,महिला, छात्र, नौजवान संगठन और समाजिक संगठनों के लिये।

#FarmersBharatBandh

27 September 2021

Murliganj, Madhepura

Bhim

किसान मोर्चा,
जयपुर(राजस्थान)।


दिनांक-26/09/2021
संवाददाता सम्मेलन में जारी प्रैस-वक्तव्य :-:-

-जयपुर में संयुक्त
किसान-मजदूर-जन मोर्चा द्वारा संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया।

  • 27 सितम्बर
    भारत-बंद को जयपुर जिला में सफल बनाने का आह्वान,आम जनता और व्यापारियों से सहयोग की अपील।
    -रीट की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के वाहनों को बंद से छूट रहेगी।

जयपुर ( दिनांक 26 -सितम्बर)
नारायण सिंह सर्किल, जयपुर स्थित पिंकसिटी प्रैस क्लब में आज संयुक्त किसान-मजदूर-जन मोर्चा की ओर से संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
इस संवाददाता सम्मेलन को संयुक्त किसान-मजदूर जन मोर्चा में शामिल संगठनों के अगुआ नेताओं ने सम्बोधित किया।
संवाददाता-सम्मेलन में 27सितम्बर के
भारत-बंद को जयपुर जिला में सफल बनाने के लिए की गई तैयारियों के बारे में बताते हुए संयुक्त किसान-मजदूर-जन मोर्चा के नेतृत्व ने सभी व्यापारियों, व्यापारिक संगठनों और आम जनता से बंद को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि आज देश के अन्नदाता किसान पिछले 10 महीने से दिल्ली के चारों ओर सभी तरह की विपदाओं को झेलते हुए मोर्चा लगा कर बैठे हुये हैं। विकट सर्दी, गर्मी,आंधी, तूफान को झेलते हुए सड़कों पर दस महीनों से केवल अपनी पूरी तरह जायज़ मांगों को लेकर आंदोलन करते हुए अब तक 625 से अधिक किसानों ने अपनी शहादत दी है।

यह आन्दोलन सिर्फ किसानों की मांगों के लिए ही नहीं है अपितु आज यह आंदोलन उससे कहीं बहुत ज्यादा व्यापक देशहित और देश की आम जनता के हितों से सारोकार रखने वाला जनांदोलन बन चुका है। असल में यह हमारी फसलों और आने वाली नस्लों को बचाने की लड़ाई है। यह हमारे देश के संविधान, लोकतन्त्र और लोकतांत्रिक अधिकारों को बचाने का आंदोलन है।
आज भाजपा-आरएसएस की अधिनायकवादी मोदी सरकार बड़ी ही बेरहमी और बेशर्मी से हमारे संविधान, संवैधानिक संस्थाओं और आम जनता के संवैधानिक अधिकारों को सत्ता के मद में चूर हो कर पैरों तले रौंदने का प्रयास कर रही है।
यह सरकार अपने आकाओं (देशी विदेशी कार्पोरेट घरानों) के इशारे पर सिर्फ और सिर्फ उनके मुनाफे बढ़ाने के लिए सारे कानून बदलने में लगी हुई है। तीनों कृषि-कानून , मजदूरों के श्रम कानूनों को बदल कर चार लेबर-कोड में बदलने सहित सारी नीतियों का उद्देश्य सिर्फ बड़े बड़े देशी विदेशी इजारेदार पूंजीपति आकाओं के अकूत मुनाफे बढ़ाने के लिए ही है। ये मोदी सरकार अपने आकाओं के इस क़दर दबाव और हड़बड़ी में है कि जनता पर आपदाओं की बाढ़ बनकर टूटी कोरोना महामारी के समय में इस तरह के जनविरोधी कानूनों को अध्यादेशों और संसदीय मर्यादाओं की धज्जियां उड़ाते हुए लेकर आयी।
इस निरंकुश,संवेदनाहीन, इजारेदार पूंजीपतिपरस्त सरकार को सबक सिखाते जनविरोधी नीतियों को लागू करने से रोकने का काम इस आंदोलन ने किया है।
दस महीनों के बाद आंदोलन आज एक निर्णायक मोड़ पर है। किसान आन्दोलन पूरी मजबूती,जोश और जज्बे के साथ लगातार आगे बढ़ रहा है और मजदूर, छात्र युवा महिला सामाजिक संगठनों आदि जनता के सभी हिस्सों की आंदोलन में भागीदारी से और व्यापक जनसमर्थन से आंदोलन वृहद जनांदोलन का रूप ले चुका है।
कल के भारत बंद के पश्चात और भी व्यापक विरोध कार्यवाहियों का क्रम लगातार तब जारी रहेगा जब तक आंदोलन की सभी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है।
संयुक्त किसान-मजदूर-जन मोर्चा आने वाले दिनों में होने वाले सभी चुनावों में भाजपा-आरएसएस को हराने के लिए भी काम करते हुये उनके सत्तामद को उतारने का काम करेगा।
अतः हम जनता के सभी हिस्सों से सहयोग और समर्थन की अपील करते हुए भारत बंद को ऐतिहासिक रूप से कामयाब बनाने का आह्वान करते हैं।

संयुक्त किसान मोर्चा ,केन्द्रीय श्रमिक संगठनों सहित अनेक महिला, छात्र,नौजवान संगठनों ने सामूहिक रूप से भारत बंद का आह्वान किया है और इस भारत बंद में किसान, मजदूर, महिला, छात्र, युवा, सामाजिक संगठन और कार्यकर्ताओं के साथ ही रंगकर्मी, बुद्धिजीवियों के अनेक संगठनों और देश के प्रमुख विपक्षी राजनीतिक दलों ने भी बन्द का समर्थन करते हुये बंद को पूरी तरह से सफल बनाने की अपील की है।
भारत बंद में जयपुर जिले के सभी व्यापारियों के संगठनों द्वारा सहयोग और समर्थन देने का भरोसा दिलाया है।
चोमू में महिला किसान संभालेगी भारत बंद की बागडोर, बंद की व्यापक तैयारियां
जयपुर शहर के अलावा जिले की सभी तहसीलों, कस्बों में भी भारत बंद को लेकर तैयारियां चल रही हैं। चौमू में भारतीय किसान यूनियन के डॉ.सी.बी.यादव और अखिल भारतीय किसान सभा के भगवान भदाला सहित अनेक किसान नेताओं के नेतृत्व में भारत बंद के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। कल प्रातः 8:00 बजे गढ़ गणेश मंदिर बस स्टैंड चौमू पर लोग एकत्रित होंगे। तथा 9:00 बजे से पूरे चौमू शहर में ट्रैक्टर परेड निकाली जाएगी। किसान ट्रैक्टर परेड की पूरी बागडोर महिला किसानों के हाथ में होगी।
संवाददाता सम्मेलन में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील, अखिल भारतीय किसान सभा के संयुक्त सचिव डॉ.संजय”माधव”, डॉ.सी.बी.यादव, राजस्थान समग्र सेवा संघ के सवाई सिंह, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव के.सी.घुमरिया, किसान आर्मी किसान एकता मिशन के अध्यक्ष डॉ.सौरभ राठौड़, एटक के प्रदेश महासचिव कुणाल रावत, समाजवादी किसान मोर्चा के शैलेन्द्र अवस्थी, एनएफआईडब्ल्यू से सुनीता चतुर्वेदी, राजस्थान किसान सभा के रमेश शर्मा, किसान यूनियन के चैनाराम चौधरी आदि सहित किसान मजदूर जन आंदोलन के अगुआ नेताओं ने सम्बोधित किया।

कल दिनांक 27 सितम्बर को प्रातः 10.00 बजे शहीद स्मारक, गवर्नमेंट हॉस्टल पर सभी किसान,मजदूर, छात्र युवा महिला सामाजिक संगठनों के साथी एकत्रित होने के बाद 11.00 बजे रैली शुरू होगी। यह रैली एम आई रोड़, सांगानेरी गेट, बड़ी चौपड़, छोटी चौपड़, चांदपोल बाजार, संजय सर्किल,सिंधी कैंप बस स्टैंड,खासा कोठी सर्किल से होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंच कर रैली का समापन किया जायेगा।
उससे पूर्व सुबह 6.00 बजे से छात्र युवाओं की टोलियां बाजारों में व्यापारियों से बाजार बंद की अपील करते हुए भ्रमण करते हुए घूमेंगी।

सादर प्रकाशनार्थ:-
भवदीय
डॉ.संजय”माधव”
संयुक्त किसान मोर्चा , केन्द्रीय श्रमिक संगठन ,महिला, छात्र, नौजवान संगठन और समाजिक संगठनों के लिये।

Inaugural Week

9 August 2021

पानी की दुनिया – एक नया युग
लेखक
राईन रागा व रिईझम रागा
के लोकार्पण पर विश्व आदिवासी दिवस ;
9 अगस्त २१ को आदिवासी विमर्श : अधिकार, अस्तित्व एवम् विकास थीम पर ‘ राजस्थान विश्व विद्यालय एवम् महा विद्यालय शिक्षक संघ (रुक्टा ) द्वारा संगोष्ठि में देरा श्री शिक्षक सदन राजस्थान विश्व विद्यालय परिसर , जयपुर में आयोजन के अवसर पर किया गया
ख्यात नाम साहित्य कार डॉ हरि राम मीणा, श्रीमान नारायण बारहठ – राज्य सूचना आयुक्त , डॉ जैना राम नागोरा सेवा निवृत्त प्राचार्य तथा डॉ विशाल विक्रम सिह सहा. आचार्य हिन्दी विभाग राजस्थान विश्व विद्यालय के साथ डाॕ रामनारायण मीना ,रुक्टा केन्द्रीय कार्यकारी सदस्य डॉ भरत मीणा, डॉ अरविन्द वर्मा, डाँ शक्ति सिंह डाँ प्रकाश सिंघाडिया डॉ नवदीप सिंह तथा संयुक्त सचिव डाँ रमेश बैरवा की कार्यक्रम की गरिमामय उपस्थिति रही

Design a site like this with WordPress.com
Get started